गोविंदाचार्य की गंगा यात्रा फिर शुरू हुई
On
राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के द्वारा आयोजित गंगा संवाद यात्रा सात दिन के विराम के बाद शुरू हो गयी है। केएन गोविंदाचार्य के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा 10 अक्टूबर को नरोरा से प्रारंभ हुई थी। गंगा संवाद यात्रा का समापन 3 दिसंबर को बिठुर, कानपुर में होना है। देश भर से लोग इस यात्रा में जुड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गंगा में गंदगी का कारण गंगा में बहाव का कम होना है। यात्रा गरिया गाँव, मामूर गंज गाँव, तातारपुर गाँव, नोली गाँव, टिकाई गाँव, टिकरा गाँव तक पहुंची और रात्रि विश्राम किया गया । यात्रा में अरुण लकेर जयपुर, पूर्व विधायक नवरत्न सरोजोरिया, साध्वी रेणुका जी, वकील भारत शर्मा, डॉ महेन्द्र भारती, निरंजना देवी, ललिता देवी, विवेक त्यागी, संजय शर्मा, ललित झा, मोहन सिंह, उज्वल झा, उपेंद्र त्यागी शामिल रहे।
Edited By: Samridh Jharkhand
