योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुंचाने के लिए आयी है सरकार आपके द्वार : जोबा माझी
गुदड़ी के बिरकेल में आयोजित हुआ शिविर
चाईबासा: राज्य की जनता तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। योजनाओं की जानकारी रखे और पूर्ण कागजात के साथ शिविर में पहुंचकर लाभ उठाये। उक्त बातें सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कही। सांसद बुधवार को सुदूर गुदड़ी प्रखंड के बिरकेल पंचायत अन्तर्गत प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण लाभुकों को संबोधित कर रही थी।
सांसद ने कहा सरकार ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए योजनाओं बनायी है। जरूरत है योजनाओं की सही लेकर लाभ लेने की। उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुल समृद्धि किशोरी योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों से लाभ लेने की अपील की। इससे पूर्व सांसद व उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, जिप सदस्य सुनीता लुगुन आदि ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर अतिथियों के हाथों सुकेशी टोपनो, मंगदी बरजो, जोंगा चेरोवा, बहालन बरजो को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। वहीं दिव्यांग महिला साउदानी बरजो को ट्राई साईकिल एवं विभिन्न महिला समूहों के बीच डेमाे चेक वितरित किया गया। सांसद समेत अधिकारियों ने छात्रों के बीच सावित्री बाई फुल समृद्धि किशोरी योजना के साथ साईकिल का वितरण एवं कृषकों के बीच खेती कार्य के लिए स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर गुदड़ी के बीडीओ ऋतिक कुमार, मनोहरपुर के डीएसपी जयदीप लकड़ा, डीइओ टोनी प्रेमराज टोप्पो बीईईओ, झामुमो के युवा नेता जगत माझी, मुखिया कुंवारी बरजो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
योग्य व्यक्ति लाभ से छूटे नहीं : डीसी
शिविर में उपायुक्त कुलदीप मीणा ने कहा शिविर का उद्देश्य आम लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है एक भी योग्य व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित नहीं रहे। डीसी ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के लिए अब तक जिले में एक लाख 85 हजार आवेदन पंजीकृत किये जा चुके है। वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 50 हजार के लगभग भी आवेदन जमा हुए है।