31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए कार्यशाला का आयोजन, बच्चों में नवाचार को बढावा देने पर जोर
साहिबगंज : झारखंड में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक, रिसोर्स पर्सन्स प्रशिक्षण कार्यशाला एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुनदाग रांची में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि हुए शामिल। दो दिवसीय कार्यशाला में बाल वैज्ञानिक छात्रों में क्रिएटिव एक्टिविटी बेहतर हो, युवा पीढ़ी के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो एवं रोजमर्रा की चुनौतियों एवं बेहतर भविष्य के लिए किए जाने वाले सतत संघर्षों पर चर्चा हुई।

31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएवी स्कूल पुंदाग, रांची में झारखंड प्रांत के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में राजेंद्र कुमार, डीके आनंद जी के नेतृत्व में झारखण्ड प्रांत के विभिन्न जिलों से आए जिला कॉआडिनेटर तथा जिला एकेडमिक कॉआडिनेटर को अपने.अपने जिले में बाल विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला को 14 अगस्त तक आयोजित करने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बच्चों के बीच विज्ञान के शोध नवाचार प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में साहिबगंज जिला से साइंस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मनोहर शर्मा तथा प्रणव कुमार शर्मा सम्मिलित हुए।
