ट्री बैंक में पेड़ों का कर सकेंगे आदान-प्रदान, राजमहल कॉलेज व केंद्रीय संचार ब्यूरो की पहल
केंद्रीय संचार ब्यूरो व राजमहल मॉडल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस जागरूकता कार्यक्रम होगा

इस विशेष कार्यक्रम के पूर्व दिवस पर आज यहां साहिबगंज कॉलेज में शिक्षकों व छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और साथ ही साथ झारखंड व देश के सुप्रसिद्ध भू.विज्ञानी व राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने पेड़ों को अपने बाहों में समेट कर चिपको आंदोलन की शुरुआत की।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम के दौरान और उससे पूर्व दिवसों पर साइक्लोथोन, गंगा की सफाई, वाटर बोट पर जागरूकता अभियान, चित्रांकन प्रतियोगिता व मिशन लाइफ पर लेखन प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
ट्री बैंक का आगाज
इस अवसर पर बोलते हुए राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि ट्री बैंक का आगाज विश्व पर्यावरण दिवस 2023 पर मॉडल कॉलेज राजमहल की ओर से की जाएगी।
जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए ट्री बैंक का आगाज किया जाएगा, जिसमें पेड़ का एक बैंक होगा जो लोग पेड़ लगाना चाहते हैं या पेड़ देना चाहते हैं इस बैंक के माध्यम से लेनदेन होगा।
मॉडल कॉलेज राजमहल को इस बैंक का केंद्र बनाया गया है। जिसमें विशुद्ध रूप से समाज के लोग समाज के द्वारा ही ट्री बैंक में एक पेड़ पौधे देकर खाता खोल सकते हैं। इसके मुख्य संचालक शिक्षक परवीन कुमार सिंह होंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी शाहिद रहमान ने कहा कि समय आ गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें तथा पेड़-पौधों और जल के संरक्षण के लिए हर संभव समुचित कदम उठाएं।
रहमान ने इस बात पर भी बल दिया कि हमें अपने जीवन गुजारने की शैली को बदलना होगा। आज अपनी सुविधा के लिए हम धरती के सभी स्रोतों का अंधाधुंध दोहन कर रहे हैं जो बहुत अधिक चिंता का विषय है। पंखा और वाटर कूलर की जगह पर आज हर घर और हर दफ्तर में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा कर हम स्वयं को तो आराम पहुंचा रहे हैं, लेकिन ये धरा को धधकते हुए चूल्हे में बदल रहे हैं।
रहमान ने आगे कहा कि घर में अपने खाए हुए भोजन के प्लेट को अपने हाथों से फौरन धो डालने से लेकर अधिकाधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपयोग करने तक हमें हर वह प्रयास करना चाहिए जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो।
