राजमहल माॅडल काॅलेज में अंग्रेजी की आनलाइन कक्षा आयोजित, गणतंत्र दिवस की तैयारी पर चर्चा
साहिबगंज : आज मॉडल कॉलेजए राजमहल में आॅनलाइन क्लास में अंग्रेजी के पूर्व अध्यक्षए साहिबगंज महाविद्यालय प्रो प्रमोद कुमार के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा, अंग्रेजी भाषा बोलने में संकोच न करेंए छात्र बल्कि उसे सीखे और बोलें। अंग्रेज़ी भाषा के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।
वही दूसरी ओर फलदार पेड़ आम और ऑक्सीजन देने वाले पेड़ नीम का वृक्ष परिसर में लगाया गया। महाविद्यालय में 26 जनवरी 2023 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह और सरस्वती पूजा की तैयारी की चर्चा की गयी। झंडोत्तोलन के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव के द्वारा मॉडल कॉलेजए राजमहल में झंडा का चबूतरा अनुमोदित किया गया। इस कार्य के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया है।
पहली बार राजमहल मॉडल कॉलेज में झंडोत्तोलन हो रहा है। इसके लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त रामनिवास यादव से आग्रह किया था कि झंडोत्तोलन के लिए एक अच्छा चबूतरा बने। उपायुक्त रामनिवास यादव ने इसकी स्वीकृति दे दी और अभी यह निर्माण कार्य चल रहा है।