हर वनस्पति गुणकारी, औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधे जीव जीवन का आधार : डॉ रणजीत कुमार सिंह
On

साहिबगंज : साहिबगंज में आज जिला महिला पतंजलि समिति एवं भारत स्वाभिमान की ओर से आचार्य बालकृष्ण के 50वें जन्म उत्सव को लेकर जिला महिला पतंजलि समिति की ओर से औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण बाटा रोड अतिथि पैलेस के द्वार पर किया गया है। आम लोगों को वृक्षारोपण कर इसको सुरक्षित रखने एवं अपने जीवन काल में किसी भी परिवारिक उत्सव हो या पर्व या जन्मदिन या सालगिरह पर पेड़ जरूर लगाने का इसके माध्यम से संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि साहिबगंज कॉलेज के भूविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर रणजीत कुमार सिंह ने कहा, पेड़ों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी हो इस संकल्प के साथ पौधों व पर्यावरण का संरक्षण करें।

Edited By: Samridh Jharkhand