शिबू सोरेन महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक में छात्र हित में लिए गए कई फैसले
बोरियो (साहिबगंज) : शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय, बोरियो में प्रभारी प्राचार्य कक्ष में शासी निकाय की बैठक सचिव सह बोरियो विधानसभा के विधायक लोबीन हेंब्रम की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ रणजीत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सौमल हेंब्रम, प्रभारी प्राचार्य वशिष्ठ नारायण ठाकुर, स्नेहलता मरांडी, मनीष कुमार सिन्हा आदि इस बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक में नैक मूल्यांकन की प्रगति पर विचार किया गया, जिसमें डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज हर और राष्ट्र की समस्या जल और प्रदूषण है। इसके लिए एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय प्राकृतिक संसाधन की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं जल की महत्ता होगी।
विभिन्न विभागों को चुस्त-दुरुस्त करने एनएसएस कार्य, शिक्षक-अभिभावक मीटिंग, कॉलेज के विकास के लिए पूर्व छात्र-छात्राओं व अन्य संबद्ध लोगों की मदद से शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज विकास कोष खोलने, शिक्षक, कर्मी, छात्र-छात्राओं के हित में कार्य व आधारभूत संरचना की समीक्षा की गई।
प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से शशि निकाय के सदस्यों को अवगत कराया। जिसमें सचिव सह विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी सहमति जताते हुए जल्द ही विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन एवं सरकार से समस्या के समाधान पर कार्य कराने की बात कही। वहीं सांसद प्रतिनिधि ने जल की समस्या, शौचालय एवं अन्य समस्या जो महाविद्यालय में विकास में अवरोध हैं, उससे सांसद विजय हांसदा को अवगत कराने व समाधान कराने की बात कही। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ रणजीत कुमार सिंह ने अपना महत्व्यपूर्ण सुझाव दिया।
