कांग्रेस नेत्री पुष्पा को प्रदेश कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि, नेताओं ने कहा-जल्द हो अपराधी की गिरफ्तारी
On
रांचीः कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (state office of Congress) में बीते दिनों दुमका जिला के रहने वाली कांग्रेस नेत्री पुष्पा हिम्मत सिंह की मौत पर शोकसभा का आयोजन (Condolence meeting) किया और साथ श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाएं.

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे लाल किशोर नाथ शाहदेव आदित्य विक्रम जयसवाल सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने इस घटना के कड़ी निंदा की है और साथ में और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का मांग किया है. आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दुमका उपायुक्त को मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त करवाई करने का निर्देश दिए हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand
