विधानसभा चुनाव में नक्सली डर पर भारी पड़ा लोकतंत्र के पर्व का उत्साह

मतदान केंद्र पर मतदाता हिस्सेदारी निभाने को आतुर दिखे

विधानसभा चुनाव में नक्सली डर पर भारी पड़ा लोकतंत्र के पर्व का उत्साह
मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सेदारी निभाने को आतुर दिखे.

नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ के वोटर लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे है. एक समय जहां नक्सलियों के डर से लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, वे आज भारी संख्या में उत्साहित होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रांची: विधानसभा चुनाव में राज्य के अति नक्सल प्रभावित माने जाने वाले क्षेत्रों में पूर्व के भय और दहशत पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदाता लोकतंत्र में अपनी आस्था दिखाते हुए अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सेदारी निभाने को आतुर दिखे.

पश्चिमी सिंहभूम जिला तहत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या- 254 प्राथमिक विद्यालय कोलबंगा तथा मतदान केंद्र संख्या- 255 उत्क्रमित विद्यालय रबांगा के क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के संबंध में पोस्टरबाजी और मतदाताओं को धमकी की भी सूचना प्राप्त हुई.  सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक पोस्टर हटा दिया गया और शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. यहां के मतदाता सुरक्षाबलों की तैनाती में निडर होकर मतदान कर रहे हैं. 

गुमला जिले के कुरुमगढ़ के 7 मतदान केंद्र ऐसे हैं,जहां झारखंड राज्य गठन के बाद पहली बार मतदान हो रहा है. अति उग्रवाद प्रभावित होने के कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह जाते थे. इन सभी मतदान केंद्रों पर  मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर उत्साहित हैं.

नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ के वोटर लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे है. एक समय जहां नक्सलियों के डर से लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, वे आज भारी संख्या में उत्साहित होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि: बाबूलाल मरांडी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि: बाबूलाल मरांडी लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि: बाबूलाल मरांडी
कांग्रेस की निसात आलम ने पाकुड़ से की बड़ी जीत दर्ज, आजसू के निर्मल महतो मांडू से जीते
सीएम हेमंत ने शानदार जीत का जताया आभार, बोले- झारखंड में गढ़ने जा रहे अबुआ राज-अबुआ सरकार का इतिहास  
कुमार जयमंगल सिंह ने बेरमो सीट से की जीत दर्ज 
सीएम हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन के सिर सजा जीत का ताज 
डुमरी से जीते जयराम महतो, बेबी देवी को दी मात
कोडरमा में नीरा यादव ने सुभाष यादव को 5959 वोटों से हराया
चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान जीत हासिल की, राजद की रश्मि प्रकाश को हराया 
तोरपा से जीते झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुरिया, बीजेपी के कोचे मुंडा को दी मात
दुमका से जीते बसंत सोरेन, 14,227 मतों के अंतर से जीता चुनाव
चंपाई सोरेन को चुनाव में मिली जीत, झामुमो प्रत्याशी गणेश महली को दी मात 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार में जीत हासिल की