देश की रिकवरी रेट से आगे निकला राज्य, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार
रांची: रिम्स के सुप्रींटेंडेंट डॉक्टर विवेक कश्यप को आर्ट अटैक आया है। उनका रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज चल रहा है. डॉक्टर विवेक दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे. उधर, राज्य में अब तक कोरोना के 68,578 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें से 54,052 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि अब तक पूरे राज्य में 602 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड राज्य का रिकवरी रेट 78.81 तक पहुंच गई है, जबकि देश की रिकवरी रेट 78.60 प्रतिशत है. उन्होंने राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक, प्रशासन के साथ जनता के सहयोग पर आभार जताया है. और साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अबतर 1,62,9190 लोगों की कोरोना जांच किया जा चुका है. जबकि 13924 केस अभी एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है.
रांची में भी कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा
राजधानी रांची में अब तक कोरोना के कुल 15,005 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 11,430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है। रांची में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़कर 76.17 हो गया है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1478 कोरोना के नए मरीज मिले
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1478 नए मरीज मिल चुके हैं। इनमें रांची से 492, चतरा से 4, देवघर से 29, धनबाद से 62, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 324, गढ़वा से 16, गिरिडीह से 11, गोड्डा से 5, गुमला से 17, हजारीबाग से 38, जामताड़ा से 51, खूंटी से 15, कोडरमा से 21, लातेहार से 26, लोहरदगा से 40, पाकुड़ से 2, पलामू से 64, रामगढ़ से 42, साहिबगंज से 44, सराईकेला से 41, सिमडेगा से 17 और पश्चिमी सिंहभूम से 107 मरीज शामिल हैं।
