शॉट सर्किट से रिम्स हॉस्टल में लगी आग, बचे 100 लोग
On
रांची: राजधानी के रिम्स स्थित ब्वायस हाॅस्टल में बुधवार को आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। हाॅस्टल नंबर तीन के दूसरे तल्ले में मौजूद इलेक्ट्रिक मेन स्वीच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने भयावह रुप ले लिया, लेकिन उस वक्त मौजूद 100 से ज्यादा लोगों की जान बाल- बाल बच गई।
[URIS id=8357]
आग की लपटे इसकी ज्यादा थी, कि फौरन पूरा का पूरा हाॅस्टल खाली करना पड़ा। घटना के बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली की तार में क्षमता से ज्यादा लोड होने की वजह से यह घटना घटी, उन्होंने तत्काल रिपेयर करने की शुरुआत कर दी। गौरतलब है कि रिम्स के सभी हॉस्टलों के फायर सिस्टम एक्सपायर हो चुके हैं।

Edited By: Samridh Jharkhand
