रांची: नये डीजीपी के आते एसएसपी रेस, की क्राइम मीटिंग
On
रांची: झारखंड के नये डीजीपी के पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन से राजधानी सहित राज्यभर की पुलिस रेस हो गई है। राजधानी रांची में एसएपी अनिश गुप्ता ने अपराध पर लगाम कसने के लिहाज से सभी एसपी, डीएसपी और थानेदारों के साथ एक समीक्षा बैठक की। अपराध की समीक्षा के साथ इस दौरान योग दिवस और पीएम के झारखंड दौरे की सुरक्षा के मसले पर भी पुलिस अधिकारियों को कई टास्क दिए।
समीक्षा बैठक में निचोड़ सामने निकलकर आया, कि रांची पुलिस सबसे अधिक चैन स्नैचिंग, पर्स स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, बाइक चोरी सहित आम्र्स एक्ट के मामले से परेशान हैं। एसएसपी ने इस बाबत लंबित मामलों की समीक्षा करने के साथ क्राइम कंट्रोल करने के लिए कुछ जगहों को चिन्हित कर अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खासकर हत्या, अपहरण, लूट डकैती के केसों की समीक्षा की। इसके अलावे हाल के दिनों में बड़े साइबर अपराध के मामलों की भी समीक्षा की गई एसएसपी ने थानेदारों से उन तमाम मुंशी और पदाधिकारियों की लिस्ट मांगी है, जो पिछले कई सालों से थाने में जमे हैं और उन पर आरोप लगे हैं।
[URIS id=9499]
एसएसपी ऐसे पदाधिकारियों का तबादला कर पुलिसिंग ठीक करने के प्रयास में जुटे हैं। इसके साथ- साथ 21 जून को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर भी समीक्षा की गई। क्योंकि 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रांची आ रहे हैं। जो करीब 35 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। सुरक्षा में कहीं से कोई चूक ना हो इसके लिए भी समीक्षा एसएसपी ने की। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक कंट्रोल पर पुलिस की अलग से तैयारी है।
Edited By: Samridh Jharkhand
