राज्य के चार खिलाड़ियों को रांची रेलवे मंडल ने दी नौकरी
रांची : राज्य में खिलाड़ियों के लिए दिपावली से पहले रांची रेलवे ने तौफा दिया है. हॉकी और वॉलीबॉल (Hockey and volleyball) खेलने वाले चार खिलाडियों को रेलवे ने नियुक्ति पत्र प्रदान (Railway provided appointment letter) किया है. इन सभी को डीआरएम नीरज अंबष्ट (DRM Neeraj Ambasht) ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

आपको बता दें कि औरंगाबाद औऱ भोपाल में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप (Junior National Championship) 2017 में हॉकी खिलाड़ी कृष्णा तिर्की (Hockey player krishna tirki) ने गोल्ड मेडल जीता था. उसी साल भोपाल में आयोजित महिला हॉकी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हॉकी खिलाड़ी अंशुल लाकड़ा ने रजत पदक हासिल किया था.
2018 में ब्रिक्स गेम्स (Bricks games) वॉलीबॉल खिलाड़ी रोहित कुमार बिंद ने कांस्य पदक जीता था. इस खेल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग में किया गया था और वह इसी साल जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे थे. वही नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2017 में वॉलीबॉल खिलाड़ी रमन चौधरी दूसरे स्थान पर रहे थे.
