Ranchi News: कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
नोडल पदाधिकारी सुरभि सिंह ने किया मतदान के प्रति लोगों को जागरूक
स्वीप के तहत नोडल पदाधिकारी PWD कोषांग, रांची, सुरभि सिंह के नेतृत्व में रांची विधानसभा के अन्तर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
रांची: स्वीप के तहत नोडल पदाधिकारी PWD कोषांग, रांची, सुरभि सिंह के नेतृत्व में शनिवार को रांची विधानसभा के अन्तर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र मेट्रो गली (बिडला मैदान, रातु रोड) बुथ संख्या-17 एवं 22 में पडने वाले अपार्टमेंट (बालाजी अपार्टमेंट, ऋषिकेश अपार्टमेंट एवं निजी घरों) में मतदाता जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
युवा मतदाताओं के द्वारा भी उत्साह दिखाया गया
मतदान करने के लिए निमंत्रण
कार्यक्रम में मतदान हेतु आमंत्रण देने हेतु मतदाताओं के घर तक पहुंच कर मतदाताओं को आमंत्रण दिया गया. आमंत्रण मिलने पर मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक आमंत्रण स्वीकार करते हुए मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र जा कर मतदान करने का संकल्प लिया गया.
इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे
मतदाताओं द्वारा इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम मतदान के समय लगातार चलाते रहने का सुझाव भी दिया गया. जागरूकता कार्यक्रम से उक्त इलाके में महौल मतदानमय हो गया. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए भालू, बन्दर का पोषाक पहने हुए कलाकार को भी टीम के साथ भ्रमण कराया गया, सेविकाओं द्वारा रंगोली के साथ मतदाताओं से हस्ताक्षर अभियान भी कराया गया