Ranchi News: उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता को लेकर किया एलईडी वैन रवाना
वीआर वैन के जरिए लोगों को चुनाव संबंधी दी जायेगी जानकारी
By: Subodh Kumar
On
आज डिजिटल वैन को रवाना किया गया है, जो 7 विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर गांव, कस्बों, टोलों में जाकर वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा.
रांची: विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर रांची जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज (मंगलवार) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त, रांची वरुण रंजन द्वारा आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी रांची, परिसर से एलईडी (वर्चुअल रियलिटी) वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
7 विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर जानकारी दी जाएगी

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव, परीक्ष्यमान सहायक दण्डाधिकारी सह सहायक समाहर्ता, रांची, आदित्य पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे.
Edited By: Subodh Kumar
