Ranchi News: हुंडरू फॉल घूमने आये बंगाल के युवक की डूबने से मौत
78 छात्र 2 बसों में सवार होकर हुंडरू फॉल आए थे घूमने
By: Subodh Kumar
On
अनिमेष दास और सुधांशु प्रधान अपने पांच-छह सहपाठियों के साथ हुंडरू जलप्रपात के ऊपर स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों युवकों का पैर फिसल गया और वे नदी में गिर गए.
रांची: राजधानी रांची के हुंडरू फॉल से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हुंडरू फॉल में डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक अन्य की जान बच गयी. मृतक की पहचान 12वीं कक्षा के छात्र अनिमेष दास (18 वर्ष) के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण बाड़ इलाके का रहने वाला था. वह अपने शिक्षक और सहपाठियों के साथ हुंडरू फॉल घूमने आया था.

Edited By: Subodh Kumar
