पत्रकार बैजनाथ पर हमले का मुख्य आरोपी आकाश उर्फ बेंगा गिरफ्तार
राँची: वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर 11 सितम्बर को जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी आकाश उर्फ बेंगा अब राँची पुलिस के गिरफ्त में है। पत्रकार पर हुए हमले के बाद से हि आरोपी शहर से भागा हुआ था। इसके गिरफ्तारी के लिये शहर के पत्रकारों द्वारा पुलिश और प्रशासन पर लगातार दबाब बनाया जा रहा था। पत्रकार अपना काम छोड़कर धरना पर बैठे थे। पुलिस ने भी आरोपी कि खबर बताने वाले को 25 हजार रूपये इनाम की घोषणा की थी।

प्राप्त सूचना के बाद शनिवार को देर रात रांची पुलिस की एक टिम गया भेजी गई जहाँ पहुँचकर उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद् से टेकरी के एक मंदिर से बेंगा को गिरफ्तार कर लिया।
बेंगा का कहना है कि घटना से 2 दिन पहले बैजनाथ महतो द्वारा उसकी पिटाई कि गई थी। जिसका बदला उसने लिया था। बैजनाथ को उसने डंडे से मारा उसके घायल होने पर उसका मोबाईल लेकर भाग गया था। मोबाईल को बेचकर उस पैसे से वह गया अपने रिश्तेदारों के घर चला गया था। वहां उसे पनाह भी नहीं मिली और पैसे भी खत्म हो गए थे तो वह मंदिर में पुलिस के डर से छिपकर रह रहा था।
