विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा राजद: राणा
On
अगली बैठक में तेजस्वी यादव लेंगे हिस्सा
रांची: चुनाव को लेकर गुरुवार को राजद ने पार्टी कार्यालय में रणनीति बनाते हुये तय किया, कि आगामी विधानसभा चुनाव राजद पूरे दमखम के साथ लड़ेगा व प्रदेश राजद कार्यकारिणी की अगली बैठक में बिहार राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे। उन्हें पटना जाकर प्रदेश नेता आमंत्रित करेंगे। ये बातें प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने इस बाबत जिला अध्यक्षों को विधानसभा क्षेत्र व संभावित प्रत्याशियों की सूची राज्य कार्यालय में अविलंब जमा करने की बातें भी कहीं।
[URIS id=9499]
बैठक में इस बाबत सहमति बनी कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव राजद एक रणनीति के तहत मजबूती से लड़ेगा। सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए एवं स्थानीय ज्वलन्त जनसमस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर मजबूत रणनीति बनाई जाएगी। कहा गया कि राज्य में कानून व्यवस्था, पेयजल, बिजली, कृषि,स्वास्थ एवं शिक्षा, पलायन, विस्थापन, बेरोजगारी सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर पार्टी आक्रामक रुख अपनाते हुए कार्य करने की दिशा की ओर अग्रसर बढ़ने की जरूरत है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठोस रणनीति बनाने को लेकर अविलंब एक विशेष बैठक होगी। बैठक में प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव, महासचिव मनोज पांडेय, आबिद अली, डा. मनोज कुमार, प्रदेश सचिव प्रणय कुमार बबलू, चन्द्रशेखर भगत, संतोष प्रसाद, रामकुमार यादव, मोहन प्रसाद, राजकिशोर यादव, सुरेश राय, संतोष यादव सहित कई मौजूद थे।

https://samridhjharkhand.com/ranchi-bjp-in-preparation-for-assembly-elections
Edited By: Samridh Jharkhand
