राजधानी रांची में खुला बालमित्र थाना, बच्चों की होगी काउंसिलिंग
On
रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना परिसर (Kotwali Police Station Complex) में बालमित्र थाना का उद्घाटन किया गया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसका उदघाटन किया. रांची के सिटी एसपी सौरभ (City SP Saurabh of Ranchi), कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, सहित कोतवाली थानेदार बृज कुमार और कई पुलिस पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चों को संबंधित मामले दर्ज किए जाएंगे और उन्हें सुधार की कोशिश की जाएगी. सिटी एसएसपी ने कहा कि बालमित्र थाना पहले से ही मौजूद थे इसे फिर से नई सिरे शुरू किया गया है. इसका मकसद है कि बच्चों को अपराध कर चुके हैं वह पुलिस से नफरत नहीं करें.
Edited By: Samridh Jharkhand
