पुलिस ने की होटलों में छापेमारी, एक कॉल गर्ल सहित मैनेजर गिरफ्तार
रांची: राजधानी में एक बार देह की व्यापार सक्रिय हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड के होटलों में देह व्यापार चलाया जा रहा थी. इसकी गुप्त सूचना पुलिस मिली. देर ही रात पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान चुटिया थाने की पुलिस ने एक कॉल गर्ल सहित तीन होटल के मैनेजरों को हिरासत में लिया गया है. सभी होटल के मैनेजरों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित होटल मधुबन, होटल ओम रेसिडेंसी और होटल जैसमिन में धड़ल्ले से देह व्यापार चलाया जा रहा है. इस सूचना पर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान वहां से पुलिस ने एक कॉल गर्ल सहित 3 होटलों के मैनेजरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगा रही है कि इनका रैकेट किन-किन होटलों में काम करता है और इनका तार कहां से जुड़ा हुआ है.
व्हाट्सएप और ऑनलाइन वेबसाइटों पर चलता है धंधा
रांची में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देह व्यापार का धंधा चलाया जाने लगा है. रांची में बांग्लादेश और नेपाल तक की कॉल गर्ल मंगाई जा रही है. उनसे बेधड़क जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। देह व्यापार के धंधेबाज व्हाट्सएप और ऑनलाइन वेबसाइटों के जरिये देशी और विदेशी कॉलगर्ल मुहैया कराने का दावा कर रहे हैं.
रैकेट के खिलाफ रांची पुलिस की लगातार कार्रवाई
व्यवस्थित तौर पर चल रहे रैकेट के खिलाफ रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. राजधानी में तकनीक के सहारे जिस्मफरोशी का धंधा शहर, गांव व कस्बों से निकलकर जिस्म का बाजार अब वॉट्सएप पर आ गया है. वाट्सएप्प पर कॉलगर्ल की आकर्षक तस्वीर दिखाकर लोगों को जिस्मफरोशी के लिए लड़की मुहैया कराने वाले रैकेट राजधानी में सक्रिय हैं.
