कतार में खड़े लोग मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कर सकेंगे मतदानः के.रवि कुमार

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार थमा, मतदान की तैयारी पूरी

कतार में खड़े लोग मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कर सकेंगे मतदानः के.रवि कुमार
के.रवि कुमार, सीईओ, झारखंड

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 54 केस दर्ज.मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को 225 में से 194 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से मतदान कर्मियों को पहुंचा दिया गया है. बाकी बचे बूथों पर मंगलवार को हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कोई हेलीड्रापिंग नहीं होगी.

रांचीः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के.रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 43 सीटों पर प्रचार अवधि समाप्त हो गयी है. मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को 225 में से 194 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से मतदान कर्मियों को पहुंचा दिया गया है. बाकी बचे बूथों पर मंगलवार को हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कोई हेलीड्रापिंग नहीं होगी.

प्रथम चरण में 13 नवंबर को सुबह सात से पांच बजे तक मतदान होगा. 950 बूथों पर मतदान समाप्ति की अवधि शाम चार बजे होगी, लेकिन मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार आदि के लिए बाहर से गए राजनीतिक नेता, कार्यकर्ता को वह जगह तत्काल छोड़ देना है. वे ही वहां रह सकेंगे, जो उस क्षेत्र के मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतदान वाले क्षेत्र में नहीं रहेगा. इसमें बीमारी की हालत में छूट के लिए मेडिकल बोर्ड के परीक्षण के परिणाम के आधार पर निर्णय होगा. वह सोमवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मतदान की निजता अनिवार्य है. इस स्थिति में मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाना, फोटो लेना, वीडियो बनाना अवैध है. ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है. लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद कार्रवाई भी की गयी थी. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1.37 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. उनमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 63,601 है. जबकि, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है. वहीं 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है. 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. उसमें से 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूजित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन 43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उसमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित हैं. इनमें से 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं. 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में रहेगा. जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांग लोग संभालेंगे. 

यह भी पढ़ें सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 179 करोड़ 14 लाख की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 54 केस हुए हैं. 

यह भी पढ़ें इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण