Palamu News: अंधविश्वास में महिला ने 8 साल के भतीजे की ले ली जान, गिरफ्तार
मृतक बच्चे की पहचान 8 वर्षीय प्रेम कुमार सिंह के रूप में हुई
सुनीता ने प्रेम को अरहर के खेत में घुमाने के बहाने अपने साथ ले गई. वहां उसने गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी और घर लौट आई. उसका मानना था कि उसके 6 महीने के बेटे की मौत के पीछे उसकी चचेरी गोतनी का हाथ है.
पलामू: पलामू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिला के के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव में अंधविश्वास के चलते एक महिला ने अपनी चचेरी गोतनी के 8 साल के बेटे की हत्या कर दी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बच्चे की पहचान 8 वर्षीय प्रेम कुमार सिंह के रूप में हुई है.

पुलिसिया पूछताछ में सुनीता ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने अरहर के खेत से बच्चे का शव बरामद कर लिया. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सुनीता देवी अपने बेटे की मौत को लेकर अंधविश्वास का शिकार हो गई थी. उसे लगा कि उसकी चचेरी गोतनी ने उसके बेटे को नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते उसने गोतनी के बेटे की जान ले ली.
