सर्वाधिक विफल- कमजोर पीएम हैं मोदी: आभा
On
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा कमजोर व विफल प्रधानमंत्री देश को नहीं मिला। कहा कि राजनीतिक शक्ति प्रचार व दावों से नही आती, बल्कि जनता की बात सुनने, समस्याओं को सुलझाने, आलोचना सुनने व विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति से जागृत होती है।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि मोदी आपकी बात तो दूर जवाब तक देना नही जानते हैं। कहा कि लोगों के पास रोजगार नहीं है, युवा इससे परेशान हैं। नोटबंदी लागू कर के मोदी जी ने लोगों का रोजगार छीन लिया। जीएसटी की विभिन्न दरों की वजह से दुकानदार परेशान हैं व हर दिन एक नया कागज सेल्स टैक्स के अधिकारियों को भरकर देना पड़ता है, किसान को उसकी उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा, फसल बीमा योजना के नाम पर उनसे किश्त ली जा रही रही हैं।
[URIS id=8357]
फसल बर्बाद होने पर उसका मुआवजा नहीं मिलता। आभा सिन्हा ने कहा कि देश पूंजीपतियों का हो रहा है। कहा कि कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र को अक्षरसः पालन करेगी। न्याय योजना के माध्यम से हम देश के 5 करोड़ सबसे गरीब परिवारों को 72000 रु साल के उन परिवार की महिलाओं के खाते में सीधे सरकार के माध्यम से जमा करेंगे, इसके द्वारा न केवल अर्थव्यवस्था गति पकड़ेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके अलावे जीएसटी सहित तमाम दिक्कत वाले तथ्यों को आसान बनाया जायेगा।
Edited By: Samridh Jharkhand
