झारखण्ड में 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
रांची: मौसम विभाग ने आज झारखण्ड के पाँच जिलों पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार और हजारीबाग में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची में बुधवार रात से ही हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है जिससे आम जन जीवन लगातार बारिश से प्रभावित हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड में अबतक 453.5 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है जो कि सामान्य बारिश (274.9 एमएम) 65% अधिक बारिश हुई है. राजधानी रांची में 684 एमएम बारिश हो चुकी है. सिर्फ झारखण्ड के पाँच जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है जिसमे गढ़वा में 150.7 एमएम, देवघर में 180 एमएम, गोड्डा में 74.2 एमएम बारिश हुई है इसके अलावे साहेबगंज और पाकुड़ में सामान्य से कम बारिश हुई है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
