मानव तस्कर के आरोपी मनोज कुमार सहित पत्नी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
On
रांचीः मानव तस्कर के आरोपी (Accused of human traffickers) को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार बहुत दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि उसे रांची के मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Grounds) के आसपास घूमते हुए देखा गया.

आपको बता दें कि मनोज कुमार को मानव तस्करी के आरोप में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. सिटी एसपी सुरेंद्र कुमार झा (City SP Surendra Kumar Jha) ने बताया कि मनोज के गिरफ्तारी के लिए हेड क्वार्टर वन डीएसपी नीरज कुमार(Head Quarter One DSP Neeraj Kumar) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद गिरफ्तारी के लिए डीएसपी ने लालपुर, गोंडा ,बरियातू थाने से मिलकर मोराहाबादी क्षेत्र घेराबंदी किया, इसके बाद पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है.
Edited By: Samridh Jharkhand
