रांची के प्रमुख अखबारों की आज की सुर्खियां, उपहार के पैसे से करोड़पति बने थे एनोस एक्का
रांची : झारखंड की राजधानी रांची से प्रकाशित होने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को सुर्खी बनाया है. प्रभात खबर ने राज्य के विश्वविद्यालयों को यूजीसी से असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति की हरी झंडी मिलने को लीड खबर बनाया है. अखबार के अनुसार, जल्द राज्य में नियमित और बैकलाॅग नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड के पांच विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1118 पद खाली हैं. इसमें 552 नियमित एवं 566 बैकलाॅग श्रेणी के पद हैं. सबसे अधिक 346 सीटें कोल्हान विश्वविद्यालय में रिक्त हैं, जबकि रांची विवि में 268 सीटें खाली हैं.

वहीं, हिंदुस्तान अखबार ने रांची की 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके बाद पैदा हुए बच्चे को बेचने के मामले को बड़ी खबर बनाया है. यह मामला निर्मल हृदय संस्था का है और सीआइडी ने रांची के जगन्नाथपुर इलाके की इस घटना को लेकर सिस्टर जेना एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. यह घटना 2012 की है. लड़की के साथ 2012 में एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था और उसने रिम्स में बच्चे को जन्म दिया था.
हिंदुस्तान अखबार ने झारखंड सरकार में मंत्री रहे एनोस एक्का पर चल रहे मुकदमे के संबंध में खबर दी है. अखबार ने लिखा है कि 16 करोड़ से अधिक के अवैध आय के संबंध में एनोस एक्का ने सीबीआइ कोर्ट में 140 एवं इडी कोर्ट में 71 गवाह पेश किए हैं, जिन्होंने तर्क दिया है कि एनोस एक्का बेटों को उपहार में मिले पैसे से करोड़पति बने. गवाहों के अनुसार, जब जन्मदिन की पार्टियों में एक्का के बच्चे शामिल होते थे तो उन्हें पांच से 20 हजार तक उपहार मिलते थे. वहीं, सीबीआइ ने अपनी ओर से लगाये आरोप को साबित करने के लिए 158 गवाह पेश किए हैं.
दैनिक भास्कर ने आज दीपावली के अवसर पर विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया है. अखबार ने अपने पहले पन्ने पर वेल्लोर के मंदिर की लक्ष्मी माता का आधे पेज से अधिक की तसवीर प्रकाशित की है और साथ ही रिपोर्ट दी है. तमिलनाडु के वेल्लोर में श्रीपुरम स्थित है. श्रीपुरम यानी लक्ष्मी का निवास. यहां 1500 किलो सोने से बने मंदिर में 72 किलो सोने की महालक्ष्मी प्रतिमा है. यहां प्रतिमा पांच फीट हाइट की है. यह एकमात्र लक्ष्मी मंदिर है जहां अभिषेक होता है और आज ढाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. मंदिर आज 32 हजार दीयों से रौशन होगा. इस अखबार ने एक अन्य रिपोर्ट में लिखा है कि दीपावली के दिन तिरुपति का दर्शन खास है, क्योंकि विष्णु को यहीं लक्ष्मी मिली थीं.
प्रभात खबर अखबार ने एक खबर दी है कि देवघर में आठ रूसी नागरिकों के हिंदू नामकरण की खबर दी है. इसमें कैटरीना नामक एक महिला को लक्ष्मी नाम दिया गया. ये रूसी नागरिक मध्यप्रदेश के जूना अखाड़े में ईसाई धर्म से हिंदू धर्म में शामिल हुए थे.
