रांची के प्रमुख अखबारों की आज की सुर्खियां, उपहार के पैसे से करोड़पति बने थे एनोस एक्का

रांची के प्रमुख अखबारों की आज की सुर्खियां, उपहार के पैसे से करोड़पति बने थे एनोस एक्का

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से प्रकाशित होने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को सुर्खी बनाया है. प्रभात खबर ने राज्य के विश्वविद्यालयों को यूजीसी से असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति की हरी झंडी मिलने को लीड खबर बनाया है. अखबार के अनुसार, जल्द राज्य में नियमित और बैकलाॅग नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड के पांच विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1118 पद खाली हैं. इसमें 552 नियमित एवं 566 बैकलाॅग श्रेणी के पद हैं. सबसे अधिक 346 सीटें कोल्हान विश्वविद्यालय में रिक्त हैं, जबकि रांची विवि में 268 सीटें खाली हैं.

आज दिवाली का त्यौहार है और दीये, पटाखे व लाइट के इस त्यौहार पर बारिश को लेकर सभी की चिंताएं बनी हुई हैं. ऐसे में प्रभात खबर ने मौसम की भी खबर दी है. अखबार ने अपनी खबर में लिखा है कि आज भी बादल छाये रहेंगे और राज्य के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. अखबार के अनुसार, कल यानी 28 तारीख से सूबे में मौसम साफ हो जाएगा.

वहीं, हिंदुस्तान अखबार ने रांची की 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके बाद पैदा हुए बच्चे को बेचने के मामले को बड़ी खबर बनाया है. यह मामला निर्मल हृदय संस्था का है और सीआइडी ने रांची के जगन्नाथपुर इलाके की इस घटना को लेकर सिस्टर जेना एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. यह घटना 2012 की है. लड़की के साथ 2012 में एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था और उसने रिम्स में बच्चे को जन्म दिया था.

हिंदुस्तान अखबार ने झारखंड सरकार में मंत्री रहे एनोस एक्का पर चल रहे मुकदमे के संबंध में खबर दी है. अखबार ने लिखा है कि 16 करोड़ से अधिक के अवैध आय के संबंध में एनोस एक्का ने सीबीआइ कोर्ट में 140 एवं इडी कोर्ट में 71 गवाह पेश किए हैं, जिन्होंने तर्क दिया है कि एनोस एक्का बेटों को उपहार में मिले पैसे से करोड़पति बने. गवाहों के अनुसार, जब जन्मदिन की पार्टियों में एक्का के बच्चे शामिल होते थे तो उन्हें पांच से 20 हजार तक उपहार मिलते थे. वहीं, सीबीआइ ने अपनी ओर से लगाये आरोप को साबित करने के लिए 158 गवाह पेश किए हैं.

यह भी पढ़ें जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान

दैनिक भास्कर ने आज दीपावली के अवसर पर विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया है. अखबार ने अपने पहले पन्ने पर वेल्लोर के मंदिर की लक्ष्मी माता का आधे पेज से अधिक की तसवीर प्रकाशित की है और साथ ही रिपोर्ट दी है. तमिलनाडु के वेल्लोर में श्रीपुरम स्थित है. श्रीपुरम यानी लक्ष्मी का निवास. यहां 1500 किलो सोने से बने मंदिर में 72 किलो सोने की महालक्ष्मी प्रतिमा है. यहां प्रतिमा पांच फीट हाइट की है. यह एकमात्र लक्ष्मी मंदिर है जहां अभिषेक होता है और आज ढाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. मंदिर आज 32 हजार दीयों से रौशन होगा. इस अखबार ने एक अन्य रिपोर्ट में लिखा है कि दीपावली के दिन तिरुपति का दर्शन खास है, क्योंकि विष्णु को यहीं लक्ष्मी मिली थीं.

यह भी पढ़ें क्लैट 2026 में डीपीएस रांची का शानदार प्रदर्शन, शौर्य प्रताप शाहदेव बने स्टेट टॉपर

प्रभात खबर अखबार ने एक खबर दी है कि देवघर में आठ रूसी नागरिकों के हिंदू नामकरण की खबर दी है. इसमें कैटरीना नामक एक महिला को लक्ष्मी नाम दिया गया. ये रूसी नागरिक मध्यप्रदेश के जूना अखाड़े में ईसाई धर्म से हिंदू धर्म में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें 19 से 21 दिसंबर तक रांची में रोटरी डिस्ट्रिक्ट सम्मेलन का आयोजन

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति