Jharkhand politics: बिहार के बाद झारखंड में भी सियासी हलचल: हेमंत सोरेन की भाजपा से गुप्त मुलाकात से बढ़ी चर्चाएं

झामुमो व भाजपा के गोपनीय विमर्श से बदलाव की आहट तेज 

Jharkhand politics: बिहार के बाद झारखंड में भी सियासी हलचल: हेमंत सोरेन की भाजपा से गुप्त मुलाकात से बढ़ी चर्चाएं
(फाइल फ़ोटो)

अरविंद शर्मा

नई दिल्ली: बिहार में राजग की प्रचंड जीत के बाद राजनीतिक हलचल की धुरी अब झारखंड की ओर घूमती दिख रही है। यहां सत्ता का समीकरण भले ही स्थिर दिखता हो, लेकिन भीतरखाने बदलाव की आहट तेज है। विश्वसनीय सूत्र का दावा है कि दिल्ली में दो दिन पहले झामुमो के नेता एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की भाजपा के एक शीर्ष नेता से मुलाकात हुई है। दावा यह भी है कि बातचीत केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि साथ आने की प्रारंभिक सहमति बन चुकी है। चर्चा यहां तक है कि उपमुख्यमंत्री के पद पर भी विमर्श आगे बढ़ चुका है और यह भूमिका बाबूलाल मरांडी या चंपाई सोरेन में से किसी एक को दी जा सकती है। 

यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब झारखंड में सत्ता संतुलन बदलने की वास्तविक आवश्यकता दिखाई नहीं देती। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के पास सुरक्षित बहुमत है और असहमति की किसी भी स्थिति में झामुमो अपने दम पर सरकार चलाने की स्थिति में है। कांग्रेस भी भाजपा को रोकने के लिए बाहर से समर्थन देने की मजबूरी में होगी, लेकिन राजनीति केवल अंकगणित नहीं होती। यह परिस्थितियों, दबावों और मौके की समझ का भी खेल है। 

हाल के दिनों में हेमंत सरकार की मुश्किलें बढ़ी हैं क्योंकि विस चुनाव के दौरान किए गए कई वादे वित्तीय संकट के कारण अधर में लटके हुए हैं। मइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल करने के वादे को पूरा करने में सरकार को दिक्कत आ रही है। केंद्र से पर्याप्त धन के बिना इन्हें पूरा करना कठिन है। ऐसे में भाजपा से निकटता झामुमो के लिए व्यावहारिक विकल्प है। 

यह भी पढ़ें डिजिटल आर्काइव लॉन्च: पीएमएमएल ने इतिहास दस्तावेजों को किया ऑनलाइन

दूसरी ओर, भाजपा भी राज्य में अपने राजनीतिक समीकरण दुरुस्त करने के दौर से गुजर रही है। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पार्टी का आंतरिक आकलन है कि मौजूदा राजनीतिक संतुलन में लौटना उसके लिए आसान नहीं होगा। भाजपा की आदिवासी समाज में पकड़ कमजोर हुई है और राजनीतिक जमीन भी सिकुड़ती दिख रही है। 

यह भी पढ़ें A320 Global Grounding: क्यों रोकनी पड़ी हजारों उड़ानें, विमान में छिपी खतरनाक गड़बड़ी का खुलासा

ऐसे में झामुमो से दोस्ती का रास्ता खुलता है तो वह भाजपा को नई ताकत दे सकता है। कम से कम यह संदेश तो अवश्य जाएगा कि पार्टी राज्य की प्रमुख सामाजिक श्रेणियों के साथ संवाद और साझेदारी के लिए तैयार है। भाजपा के साथ सकारात्मक रिश्ते की चर्चा होने की अटकलें इससे भी लगाई जा रही हैं कि झारखंड की राजनीति में दो विपरीत ध्रुव माने जाने वाले हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी पिछले कुछ महीनों से असामान्य रूप से शांत हैं। सूत्रों का दावा है कि झारखंड की राजनीति उस मोड़ पर खड़ी है, जहां किसी भी क्षण सत्ता सियासत के नए शक्ति-संतुलन की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें सोफिक एसके MMS विवाद: प्राइवेट वीडियो वायरल, क्रिएटर ने ब्लैकमेल का लगाया आरोप

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
वलसाड में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर सांप को बचाया, वीडियो वायरल
जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच
Putin India Visit: क्यों दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नहीं रखते स्मार्टफोन?
2026 में मुस्लिम वोट बैंक का झुकाव बदला, ममता बनर्जी को चुनौती देने को तैयार नए मुस्लिम नेता
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
उपायुक्त ने किया दुमका लैम्प्स का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर दिए कड़े निर्देश
धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 
Indresh Upadhyay Wedding: पौष मास की शुरुआत में क्यों है शादी, जानें असली ज्योतिषीय वजह
वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास