गोएयर को मिला एपेक्स का सर्वोच्च फोर-स्टार रेटिंग
On
रांची: एपेक्स ने गोएयर को सर्वोच्च फोर-स्टार रेटिंग लो कॉस्ट कैरियर 2020 ऑफिशियल एयरलाइन रेटिंग्स दी है। 1.4 मिलियन यात्रियों ने गोएयर को सर्वोच्च अनुमोदन की फोर-स्टार रेटिंग दी है और उसे अपनी श्रेणी की एकमात्र एयरलाइन बना दिया है, जिसे समूचे मध्य एशिया क्षेत्र में ऐसा सम्मान मिला है। यह रेटिंग एपेक्स ने प्रस्तुत की थी, जो एक गैर-लाभकारी मेंबरशिप ट्रेड ऑर्गनाइजेशन है, जिसमें विश्व की अग्रणी एयरलाइंस, उद्योग आपूर्तिकर्ता, बड़े मीडिया समूह और संबद्ध उड्डयन उद्योग शामिल हैं। यह पुरस्कार सिंगापुर में एयरबस, सेंटर फॉर एवियेशन और द इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिया गया।
एपेक्स द्वारा लो कॉस्ट कैरियर 2020 ऑफिशियल एयरलाइन रेटिंग्स में फोर-स्टार फ्लाइट के अंदर का समग्र अनुभव, केबिन सेवा, सीट की आरामदेयता, स्वच्छता और खाद्य एवं पेय मापदंडों के आधार पर दिया गया। गोएयर मध्य एशिया क्षेत्र में बेस्ट सीट कम्फर्ट और बेस्ट कैबिन सर्विस के लिये एपेक्स 2020 रीजनल पैसेंजर चॉइस अवार्ड का विजेता है। गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि न्यूयॉर्क में स्थित एयरलाइन पैसेंजर एक्सपीरियेंस एसोसिएशन (एपेक्स) को उड्डयन उद्योग ने विश्वभर के यात्रियों की सुविधा के लिये सराहा है।
Edited By: Samridh Jharkhand
