गरिमा सिंह का फिर घुमा डंडा.., अवैध रूप से खड़ा ऑटो ड्राइवर ऑटो छोड़कर भागा
राजकुमारी

हमारा शहर कितनी बुरी हालात में है, ये समझने के लिए इतना ही काफी है कि हर 8 से 10 दिन बाद एसडीओ गरिमा सिंह को अपने हाथों में डण्डा लेकर निकलना पड़ता है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। एसडीओ गरिमा सिंह ने अवैध रूप से रोड के किनारे ऑटो खड़ा करने वालो के खिलाफ डंडा घुमाया। उन्हें देखते ही अवैध रूप से खड़ा ऑटो ड्राइवर ऑटो छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
ये बताने में जरा भी संकोच नहीं हो रहा कि हमारी स्मार्ट सिटी में ऑटो चालकों को ही बोल बाला है। शहर के किसी भी रोड पर, कभी भी, कहीं भी ऑटो को यू टर्न कर देते है। कही भी ऑटो को खड़ी कर देते है। इतना ही नहीं जब कोई इनसे इन करतूतों के लिए मना करते हैं तो सब एक होकर मरने मारने पर उतर आते हैं।
आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, आज एसडीओ गरिमा सिंह ने डंडा लेकर ऑटो चालक को खदेड़ा। साथ ही जो चालक पकड़ाया। उसका ऑटो का कागजात चेक करने का आदेश भी दिया। ऑटो चालक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा यहाँ ऑटो खड़ा देखा गया तो ऑटो जब्त किया जायेगा।
इस अभियान में एसडीओ के साथ ट्रैफिक डीएसपी भी मौजूद थे। साथ ही कई ऑटो का फाइन भी काटा गया। देखना यह है कि कल ओटो चालक की प्रतिक्रिया क्या होगी?
