अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, पांच लोगों की स्थिती गंभीर
On
रांची: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड पर सिठियो के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गयी. इसमें सवार दो युवक और युवती गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानिये लोगों की सहायता से घायलों को रिम्स पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली के निकट एक सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार एक ही बाईक पर सवार होकर तीनों युवक सिमडेगा आ रहे थे. इसी क्रम अनियंत्रित होकर बाईक पेड़ से जा टकराया.
Edited By: Samridh Jharkhand
