दुर्गा पूजा 2020 : घोड़ा पर होगी मां दुर्गा का आगमन, जानिए कितना पड़ेगा असर
रांची: कोरोना महामारी ने इस वर्ष कई त्यौहारों पर रोक (Ban on festivals) लगा दिया है. जिन त्यौहारों का इंतज़ार लोग एक वर्ष पहले से करने लगते हैं. वहां इस साल हर उत्सव को धूम-धाम से मनाने के बजाय छोटे से छोटे पैमाने पर मनाने के नियम जारी किए गए हैं. ताकि भीड़-भाड़ न जमा हो सके और संक्रमण न फैल सकें.

गौरतलब है 17 अक्टूबर से नवरात्र मनाया जाने वाला है. यानी कि शनिवार के दिन से इस पावन पर्व की शुरुआत होगी. नवरात्रि की शुरुआत शनिवार के दिन होने से मां दुर्गा का आगमन घोड़े (Arrival horse) पर होगा. यानी कि मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर अपने भक्तों के बीच आएंगी.जबकि मां भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी.
हालांकि ज्योतिषियों (Astrologers) के अनुसार माता का आगमन और प्रस्थान (arrival and departure) दोनों ही उथल-पुथल और रोग में वृद्धि करने वाला हो सकता है. बता दें देवी भागवत पुराण के अनुसार नवरात्र में माता के आगमन की सवारी भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती है. वहीं हर वर्ष मां दुर्गा का आगमन तिथि और दिन के हिसाब से अलग-अलग वाहनों की सवारी पर होता है.
बता दें मां दुर्गा के आगमन की तैयारी घर घर में चल रही है. वहीं राज्य में मां की मूर्ति को 4 फीट से ऊंचा नहीं बनाने का नियम जारी है. ताकि छोटे पैमाने पर ही सही मगर लोग माता के दर्शन कर सकें.
