लालू से मिलने पहुंचे बेटी- दामाद, भावुक हुई चंदा
On
रांची: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से शनिवार को रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में उनकी बेटी चंदा और दामाद विक्रम ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद बेटी काफी भावुक दिखी व बताया कि उनके पिता काफी बीमार हैं, उम्मीद कर रहे हैं कि उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो जाएगा। कहा कि वे पहले भी पिता से मुलाकात करने आईं थीं। अभी उन्हें किस अवस्था में रखा जा रहा है, ये बात किसी से छिपी नही है।
[URIS id=8357]
गौरतलब है कि शनिवार का दिन मुलाकातियों का दिन होता है। इसी क्रम में बेटी- दामाद श्री यादव से मिलने पंहुचे थे। मिलने जाने के दौरान दोनों को करीब 15 मिनट तक बाहर इंतजार करना पड़ा। पुलिस द्वारा प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को अंदर जाने दिया गया। गौरतलब है कि चारा घोटाले मामले में लालू यादव रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। खराब तबियत की वजह से उनका का इलाज रिम्स में चल रहा है। बताया जा रहा है कि जेल मैनुअल के हिसाब से उनसे मिलने का समय 12 बजे से है, लेकिन वे काफी पहले ही पंहुच गये थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
