अपना पाप ढकने के लिए राफेल का हल्ला कर रही कांग्रेस: पोद्दार
On
रांची: भाजपा के राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि कांग्रेस अपने भ्रष्टचार को छिपाने के लिए राफेल का राग अलाग रही है। कांग्रेस इस बाबत बोफोर्स सहित तमाम भ्रष्टाचार के कारनामों पर पर्दा डालना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे से संबंधित पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई का जो फैसला किया है, उसका मतलब यह कतई नहीं कि कोर्ट ने उस सौदे में किसी तरह की अनियिमतता या भ्रष्टाचार की बात कही है। फिर भी कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेता खासकर राहुल गांधी अनर्गल तथा बेबुनियाद अरोप लगाते जा रहे हैं। वास्तव में वे जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले को सार्वजनिक कर वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हुये देश और सेना को कमजोर कर रहे हैं। पोद्दार ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबियों और दिल्ली में अहमद पटेल के घर से आयकर की छापामारी में जो करोड़ो रुपये पकड़े गए, उस पर विपक्ष के नेता क्यों नहीं कुछ बोलते। वास्तव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को एटीएम बना लिया है,जहां से काले धन के जितने रुपये चाहें निकाल लें और चुनाव में उपयोग करें। लेकिन कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि कालेधन से चुनाव में वह जो खेल खेलना चाहती है,उसे जनता समझ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम से विपक्ष बौखला गया है।
Edited By: Samridh Jharkhand
