हिरणपुर में कालाजर व फाइलेरिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
On
हिरणपुर (पाकुड़) : हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत भवन में सीएलएफ की 3 पंचायत के साथ वार्षिक आम सभा बैठक में कालाजार फाइलेरिया एवं एमआर के संबंध में सभी दीदी को जागरूक किया गया।
इसमें तीन पंचायत डांगापाड़ा, बागशीशा एवं मोहनपुर के सभी वीओज के साथ वार्षिक आम सभा बैठक में कालाजार, फाइलेरिया एवं एमआर के संबंधित में जागरूक किया गया।

Edited By: Samridh Jharkhand
