हिरणपुर में कालाजर व फाइलेरिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
On
हिरणपुर (पाकुड़) : हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत भवन में सीएलएफ की 3 पंचायत के साथ वार्षिक आम सभा बैठक में कालाजार फाइलेरिया एवं एमआर के संबंध में सभी दीदी को जागरूक किया गया।
इसमें तीन पंचायत डांगापाड़ा, बागशीशा एवं मोहनपुर के सभी वीओज के साथ वार्षिक आम सभा बैठक में कालाजार, फाइलेरिया एवं एमआर के संबंधित में जागरूक किया गया।
कालाजार के फैलाव, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी पीसीआई के रीजनल कोऑर्डिनेटर द्वारा दी गई। आज के इस बैठक में डांगापाड़ा पंचायत के मुखिया, वार्ड मेंबर, स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू, जेएसएलपीएस के बीपीएम इमरान हाशमी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand