स्थापना दिवस समारोह: कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने 4.92 करोड़ की बांटी परिसंपत्तियां
हेमंत सोरेन सरकार की आगामी योजनाओं का किया उल्लेख
लोहरदगा में राज्य स्थापना दिवस सह विकास मेला आयोजित किया गया, जहां कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने 4.92 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मंत्री ने राज्य के आंदोलनकारियों और झारखंड की संस्कृति को नमन करते हुए कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।
लोहरदगा: लोहरदगा में राज्य स्थापना दिवस सह विकास मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की के द्वारा 4 करोड़ 92 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण और योजनाओं का उद्घाटन शिलान्याश किया। डीसी डा.कुमार तारचंद ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि झारखंड राज्य हमें कई बलिदानों के बाद प्राप्त हुआ है। यहां की संस्कृति और यहां पुरखों के बलिदान की वजह से हमें यह राज्य मिला है।राज्य विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।

