केन्द्र सरकार के खिलाफ टीएसपीसी उग्रवादियों ने खोला मोर्चा, जानिए क्या कहा

लातेहारः राज्य के दो अलग-अलग जिलों में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुए दहशत फैलाने का काम किया है. मिली जानकारी के अनुसार खूंटी जिला में पोस्टरबाजी तो वहीं लातेहार जिला के बालूमाथ थाना में प्रिंटेंड पर्चा फैंककर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे डाली है.

प्रिंटेंड पर्चा में केन्द्र सरकार को झारखंडियों के लिए विरोधी बताया. इसमें लूट, दोहन और दमन के विरुद्ध लोगों को आवाज बुलंद करने को लेकर आह्वान किया गया है. वहीं, उग्रवादी संगठन जेजेएमपी को गुंडा गिरोह बताया गया है. इधर, पर्चा बरामद कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, पलामू पुलिस 22 सितंबर को टीएसपीसी के जोनल कमांडर गिरेंद्र गंझू को छतरपुर थाना के बारा गांव के वीणा लॉज के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. छह महीने के अथक प्रयास के बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.