Koderma News: एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
कांडों में लंबित सभी कार्रवाई पूर्ण कर कांडों का निष्पादन करने का निर्देश
विगत दस माह में थाना प्रभारियों द्वारा किए गए कार्य विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कांड का निष्पादन, वारंट, कुर्की का निष्पादन इत्यादि कार्यों की समीक्षा, सभी लंबित कांडो के समीक्षोपरांत उक्त कांडों में लंबित सभी कार्रवाई पूर्ण कर कांडो का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
कोडरमा: एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अक्टूबर माह में किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना, ओपी प्रभारी, संबंधित शाखा प्रभारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिसमें विगत दस माह में थाना प्रभारियों द्वारा किए गए कार्य विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, कांड का निष्पादन, वारंट, कुर्की का निष्पादन इत्यादि कार्यों की समीक्षा, सभी लंबित कांडो के समीक्षोपरांत उक्त कांडों में लंबित सभी कार्रवाई पूर्ण कर कांडो का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
माह अक्टूबर 2024 में प्रतिवेदित सभी कांडो का विस्तृत समीक्षोपरांत लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित करने, सभी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस निरीक्षक प्रभाग को लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने, अवैध कोयला, बालु, पत्थर का उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक प्रभाग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, आदतन शरारती तत्वों, सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाई, वाहन चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग करने एवं बैंक, एटीएम, ज्वैलरी शॉप जैसे स्थानों के आस पास पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने, थाना प्रभारी को अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने, आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 23 नवम्बर 2024 को कोडरमा जिले में होने वाली चुनाव परिणाम की गिनती के संबंध में पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
अंतरराज्य, अंतरजिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाने, सड़क सुरक्षा हेतु सभी एहतियात कदम उठाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो पर अभियोजन करने हेतु निर्देशित किया गया. इस बैठक में पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस से सम्बंधित समस्याओ एवं निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. मौके पर एसड़ीपीओ, डीएसपी, सार्जेन्ट मेजर, इंस्पेक्टर, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.