झारखण्ड: ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने जांच में मरीज को पाया मृत, मरीज ने परिजनों से उठकर पानी पीने की जताई इक्षा !
युवक को मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने डॉक्टर चैंबर को किया क्षतिग्रस्त
By: Kumar Ramesham
On
वहीं मरीज के परिजनों ने मरीज की सांस चलने और मरीज के द्वारा पानी पीने की बात कही और डॉक्टर से पुनः जांच करने की मांग की। इस दौरान डॉक्टर चैंबर में डॉक्टर के नहीं रहने पर गुस्साए परिजनों ने अल्युमिनियम शीट से बने चेंबर में तोड़फोड़ किया।
कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत करियाबर निवासी रणजीत राम (30 वर्ष, पिता प्रकाश राम) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम लगभग 7 बजे रंजीत राम को फांसी के फंदे से उतारकर परिजन लेकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने जांच में उसे मृत पाया। इसके बाद डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Edited By: Samridh Jharkhand
