डीसी ने प्रखंड योजनाओं की समीक्षा, दुलाडीह पंचायत सचिव को फटकारा
On
जामताड़ा: कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी व अच्छे कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त बातें बुधवार को सदर प्रखंड सभागार में उपायुक्त जटाशंकर चैधरी ने प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों से कही। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में दुलाडीह पंचायत की धीमी कार्य प्रगति पर पंचायत सचिव को उन्होंने जोरदार फटकार लगाई।
डीसी ने कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि समतलीकरण योजना उबड़-खाबड़ जमीन में लें। उपयोगिता से संबंधित योजना का ही चयन करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री आवास योजना में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, उसकी सूची जमा करें और सूची में नाम दर्ज वाले को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दें।
14 वीं वित्त आयोग की समीक्षा के क्रम में कनीय अभियंता सौरभ कुमार भैया और सुजीत सरकार से पंचायत क्षेत्र में चल रहे हैं कार्यों की जानकारी ली। मनरेगा में बीपीओ टिंकू कुमार से प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जनसेवक को बताया कि प्रगतिशील किसानों की सूची बनाएं।
उपायुक्त ने बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का से सदर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र की भी जानकारी ली। अंचलाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने पेंशन से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपायुक्त को दी। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
