अंकुर चड्ढा ने शानदार 63 का स्कोर किया, फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज में बढ़त बरकरार

आज मेरी पुटिंग पहले राउंड के मुकाबले कहीं ज्यादा सटीक रही: अंकुर

अंकुर चड्ढा ने शानदार 63 का स्कोर किया, फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज में बढ़त बरकरार
अंकुर चड्ढा (फाइल फ़ोटो)

अंकुर ने आगे कहा, ग्रीन्स की स्पीड को बेहतर समझा और 15 फीट से बाहर के पुट्स में थोड़ी सतर्कता बरती। बिना बोगी का राउंड खेलना आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। गोलमुरी को मैं अच्छी तरह जानता हूं, और यह मेरे लिए एक अतिरिक्त फायदा है।

जमशेदपुर: गुरुग्राम के अंकुर चड्ढा ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आठ-अंडर 63 का स्कोर किया और टाटा स्टील पीजीटीआई  क्वालिफाइंग स्कूल 2025 के फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज में 12-अंडर 130 के कुल स्कोर के साथ हाफवे लीड पर कब्जा जमाया। यह टूर्नामेंट जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है।
 
पंचकुला के एमेच्योर गोल्फर अनंत सिंह अहलावत ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 का स्कोर किया और 11-अंडर 131 के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे। तीसरे राउंड में जगह बनाने के लिए हाफवे कट तीन-ओवर 145 पर गया, जिसमें 126 खिलाड़ियों में से 88 गोल्फरों ने कट पार किया। इसमें 14 एमेच्योर और 13 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे।  

पहले राउंड के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे गुरुग्राम के अंकुर चड्ढा (67-63) ने बुधवार को बेहतरीन वापसी करते हुए बिना किसी बोगी के 63 का स्कोर किया और एक शॉट की बढ़त के साथ लीडर बने। पीजीटीआई में उपविजेता रह चुके अंकुर ने फ्रंट-नाइन में छह बर्डी जमाईं और बैक-नाइन में दो और बर्डी जोड़कर अपनी लय बनाए रखी।  

30 वर्षीय चड्ढा ने दो चिप-इन शॉट्स किए, पार-4 के 12वें होल पर जबरदस्त ड्राइव मारा और पार-5 होल्स का पूरा फायदा उठाया।

अंकुर ने अपने प्रदर्शन पर कहा, "आज मेरी पुटिंग पहले राउंड के मुकाबले कहीं ज्यादा सटीक रही। ग्रीन्स की स्पीड को बेहतर समझा और 15 फीट से बाहर के पुट्स में थोड़ी सतर्कता बरती। बिना बोगी का राउंड खेलना आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। गोलमुरी को मैं अच्छी तरह जानता हूं, और यह मेरे लिए एक अतिरिक्त फायदा है। अगले दो राउंड में इसी लय को बरकरार रखना मेरा लक्ष्य रहेगा।"  
 
दूसरी ओर, अनंत सिंह अहलावत ने आठ बर्डी और एकमात्र बोगी के साथ शानदार खेल दिखाया और संयुक्त दूसरे स्थान से ऊपर उठकर एकल दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पुणे के दिव्यांश दुबे, जो पहले राउंड के लीडर थे, ने 66 का स्कोर किया और 10-अंडर 132 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, चार राउंड के बाद, शीर्ष 32 खिलाड़ी (+टाई) 2025 पीजीटीआई सीजन के लिए अपना पूरा कार्ड अर्जित करेंगे।

यह भी पढ़ें झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर दी शुभकामनाएं

Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

डीएवी विद्यालय में “मूल्यांकन एवं आकलन पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण” पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न डीएवी विद्यालय में “मूल्यांकन एवं आकलन पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण” पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न
 “काले कारनामों का सहयोगी” रंजीत राणा को सराहनीय सेवा पुरस्कार क्यों: बाबूलाल मरांडी
बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार की 84 जनसभाओं से गूंजा विकास और सुशासन का संदेश
बाबा मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट बंद, श्रद्धालु अंधेरे में कर रहे दर्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा उतरीं सड़कों पर, अपने पिता अजीत शर्मा के लिए मांगा समर्थन
पूर्वी सिंहभूम में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20.50 किलोग्राम गांजा बरामद
भारत के पुश-अप मैन रोहताश चौधरी ने 847 पुश-अप्स कर रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
सामूहिक उत्पादन से लोहरदगा मधुमक्खी पालन में बन सकता अग्रणी जिला : उपायुक्त
Giridih News: दो साइबर ठग गिरफ्तार, गर्भवती महिलाओं से ठगी का था आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव: महिला और युवा मतदाता बनेंगे सत्ता की चाबी
1971 युद्ध में नौसेना की वीरता को दी जाएगी श्रद्धांजलि
गुजरात के गांधीनगर से आईएसआईएस के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार