कुलपति ने की संकायअध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू चार वर्षी अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के पांचवें समसत्र मे प्रोजेक्ट या डिसर्टेशन के विषय पर चर्चा
उक्त समिति में नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार, विज्ञान के संकायअध्यक्ष डॉ एच एन सिन्हा, समाज विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ सादिक रज्जाक, मानवीकी के संकायअध्यक्ष प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह एवं वाणिज्य के संकायअध्यक्ष डॉ सुनील कुमार अग्रवाल के साथ डॉ सुकल्याण मोइत्रा एवं वनस्पति विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार को शामिल किया गया। उप समिति को जल्द से जल्द प्रतिवेदन तैयार करके प्रस्तुत करने को कहा गया।
हजारीबाग: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू चार वर्षी अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के पांचवें समसत्र मे प्रोजेक्ट या डिसर्टेशन के विषय पर चर्चा के लिए आज कुलपति ने संकायअध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक की। उक्त बैठक में एक समिति बनाई गई जो इस पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करेगा। उक्त समिति में नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार, विज्ञान के संकायअध्यक्ष डॉ एच एन सिन्हा, समाज विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ सादिक रज्जाक, मानवीकी के संकायअध्यक्ष प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह एवं वाणिज्य के संकायअध्यक्ष डॉ सुनील कुमार अग्रवाल के साथ डॉ सुकल्याण मोइत्रा एवं वनस्पति विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार को शामिल किया गया। उप समिति को जल्द से जल्द प्रतिवेदन तैयार करके प्रस्तुत करने को कहा गया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
