Hazaribagh News: संजय मेहता का मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी
संजय मेहता ने लोगों से मतदान में समर्थन देने की अपील की

संजय मेहता ने जनसंपर्क में जनता से आह्वान किया कि इस चुनाव में बदलाव के लिए उनका साथ दें ताकि मांडू के विकास और झारखंड के भविष्य के लिए एक नई दिशा तय की जा सके.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने आज क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जनसंपर्क किया. संजय मेहता ने प्रखंड मांडू के मेन रोड कुजू, नया मोड़ कुजू, और कुजू पूर्वी पंचायत में महिला समूह की दीदियों और युवा साथियों के साथ बैठकें कीं. उन्होंने उनसे अपने समर्थन में वोट डालने का अपील किया.

उन्होंने जनसंपर्क में जनता से आह्वान किया कि इस चुनाव में बदलाव के लिए उनका साथ दें ताकि मांडू के विकास और झारखंड के भविष्य के लिए एक नई दिशा तय की जा सके. कहा, 20 नवंबर को क्रमांक संख्या 18 पर हेलमेट छाप का बटन दबाएं. यह हेलमेट पूरे मांडू की जनता की रक्षा करेगा.