Hazaribagh News: संजय मेहता ने मांडू के रेलीगढ़ा में चलाया जनसंपर्क अभियान
जनसंपर्क में महिलाओं ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
.jpg)
संजय मेहता ने कहा, यह फूलों की माला जिम्मेदारियों का एहसास कराती है, जनसेवा में लगा रहूँगा.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सह जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता आगामी चुनाव को लेकर जबरदस्त कैम्पेन चला रहे हैं. वे लगातार मांडू विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. घर – घर जा कर लोगों को चुनाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. राज्य के बेहतर निर्माण और मांडू के समग्र विकास हेतु अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. ग्रामीणों का भी उन्हें अथाह समर्थन प्राप्त हो रहा है. जनसम्पर्क के क्रम में वे रविवार को रेलीगढ़ा पहुंचे जहां महिलाओं ने फूल – माला के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.

उन्होंने मांडू की बदहाल स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कथित नेताओं ने यहाँ की जनता को सिर्फ बहलाने फुसलाने का काम हमेशा किया है. जनता के वोटों से सदन जा कर सिर्फ सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया. ना तो यहाँ की जनता को कुछ मिला और न ही मांडू का विकास हो पाया. बड़े मुद्दे तो छोड़िए मूलभूत सुविधाओं से भी यहाँ की जनता अकचूति है. ऐसे में रोटी, कपड़ा और मकान के लिए इस बार जनता बड़ा बदलाव करने जा रही है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बदलाव लाने के लिए ईवीएम के क्रमांक संख्या 18 पर हेलमेट का बटन दबाएं. मांडू के भविष्य को सुरक्षित बनाएं. मांडू को नई पहचान दिलाएं.