Hazaribagh news: एसडीओ अशोक कुमार के गिरफ्तारी को लेकर महाधरना, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का है आरोप
बीते 26 दिसंबर को अपनी पत्नी अनिता कुमारी को जलाकर मारने का आरोप है
हजारीबाग: हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एसडीओ के ससुराल वालों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। धरने में करीब सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे।

इससे साफ जाहिर होता है कि पूरे प्रशासन की टीम उनके साथ मिली हुई है। यदि एसडीओ के अलावे कोई साधारण आदमी यदि होता तो कब के जेल गया होता पर ये एसडीओ ठहरे इनके लिए कोई कानून नहीं है। यदि एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी नही होती है तो मजबूरन सड़क पर उतरना होगा।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
