हजारीबाग: ध्वजारोहण के साथ श्रीराम जन्मोत्सव का शुभारंभ
On

हजारीबाग: बाडम बाजार हजारीबाग स्थित बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी में 6 अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ श्रीराम जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया। रामनवमी संरक्षण समिति की ओर से केसरिया महावीरी ध्वज स्थापित किया गया। इसके साथ ही श्रीचैत्र दुर्गोत्सव भी आरंभ हो गया।
मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा से मां दुर्गा, प्रभु श्रीराम और महाबली हनुमान की पूजा-अर्चना की। अब यहां नवमी तक उल्लास और उत्साह से भक्तजन भक्ति रस का पान करेंगे। विदित हो हजारीबाग की रामनवमी सम्पूर्ण देश में। प्रसिद्ध है। रामनवमी की झांकी 24 से 72 घंटे तक रहती है।
Edited By: Samridh Jharkhand