संसद के प्रयास से दिव्यांगों के खिले चेहरे
दिव्यांग जनों ने कराया पंजीकरण, मिलेगा सहायक यंत्र
शिविर में भारी संख्या में दिव्यांग पूरे जिले से पहुंचे तथा हेल्प डेस्क के जरिए दिव्यांगजनों को इस योजना की जानकारी दी गई। वहीं निर्धारित समय से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और सभी दिव्यांग जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार सभी दिव्यांगजनों को मान सम्मान देने के लिए यह योजना चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि भारत के सभी लोगों को योजना से मिलने वाले लाभ से जोड़ा जाए। दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिया जाएगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
हजारीबाग: भारत सरकार के एपीड योजना और राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास से निःशुल्क सहायक यंत्र उपकरण उपलब्ध करने के लिए पंजीकरण शिवर का आयोजन हजारीबाग टाउन हॉल में किया गया जहां दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क एलिम्को कंपनी का सहायक उपकरण जरूरत के मुताबिक़ मिलेगा। इस योजना का लाभ वैसे लाभार्थी जिनका यूडीआईडी कार्ड (न्यूनतम दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक) आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22,500 रुपए अधिकतम) उसे दिया जा रहा है जबकि वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक पात्रता में आधार कार्ड (60 वर्ष एवं अधिक) एवं आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 15,000 रुपए अधिकतम) होना जरूरी है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
