बाबूलाल- प्रदीप झारखंड के लिये कोढ़: रघुवर
On
जाति- संप्रदाय से उपर उठकर वोट करने की अपील
स्टेट ब्यूरो: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जिस प्रकार से कोडरमा की जनता ने बाबूलाल को निपटा दिया, इसी तर्ज पर गोड्डा के जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव को भी निपटा दें, क्योंकि ये दोनों राज्य के लिए कोढ़ हैं। वे आज देवघर में आहूत जनसभा में भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के लिये वोट मांग रहे थे। झाविमो के नेताद्वय को आड़े हाथो लेते हुये आरोप लगाया कि इनके चरित्र को जनता जान चुकी है, इसी बाबत परिणाम भी सामने आएगा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम व जेवीएम ने विनाश की राजनीति की है।
[URIS id=8357]
श्री दास ने कहा कि प्रदेश में संप्रदायवाद व जातिवाद करनेवालों के कारण झारखंड का सर्वाधिक नुकसान हुआ है। जाति के नाम नाम पर ही यहां लगातार शोषण किया जा रहा है। जेएमएम यानि झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी व जेवीएम यानि हम दो हमारे दो की पार्टी है। सीएम ने कहा कि 1948 से 2014 तक घोटाला करने वाली कांग्रेस व अन्य ने चेहरा सहित नाम बदलकर ठगबंधन, लूटबंधन का महागठबंधन बनाया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड को बेचा व विगत 14 सालों से मुद्रा कमाने, गरीब आदिवासियों की जमीन छिनने का काम करती आ रही है। सोरेन परिवार ने कानून का उल्लंघन कर आदिवासियों की 500 करोड़ की जमीन अपने नाम कर ली। इसके बाद उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर दुष्प्रचार करते फिर रहे हैं, कि भाजपा आएगी तो जमीन छीन लेगी। श्रीमान गुरुजी, श्रीमान हेमंत सोरेन संताल परगना के लिए आपने क्या किया ? आप दोनों भी तो मुख्यमंत्री बनें।
रघुवर दास ने दावा किया कि हमारे चार पूर्णतः बेदाग रहे हैं। आज विपक्ष भी हमारे उपर कोई आरोप नही लगा सकता। जहां तक महागठबंधन की बात है कि यहां एक निर्दलीय को सीएम बनाकर 4 हजार करोड़ का घोटाला कर दिया। इसके कारण पूरे देश में झारखंड की बदनामी हुई। अब महागठबंधन के लोग मोदी हटाओ का नारा दे रहें हैं, विकास इनका नारा नहीं। सीएम ने कहा कि इसका कारण यही है कि ये देश के खजाने में पंजा नहीं मार पा रहें हैं। इन्हें भय है कि यदि मोदी आएगा तो कोई होटवार तो कोई तिहाड़ जेल जाएगा। उन्होंने सभी से आहवान किया कि आप ही तय कर लें, कि घोटालेवाली सरकार लानी है या बेदाग सरकार। उन्होंने गोड्डा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओ से एकता दिखाते हुये जाति- धर्म से उपर उठकर वोट देने की अपील की।
Edited By: Samridh Jharkhand
