गिरिडीह में दिव्यांग कैंप का सफल आयोजन
37 दिव्यांगों को मिला कृत्रिम अंग
मुख्य अतिथि एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और संस्था के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
गिरिडीह: जैन धर्मशाला में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित 55वें दिव्यांग कैंप का भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और संस्था के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तारा चंद जैन ने कहा कि परिषद बीते तीन दशकों से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।इस विशेष कैंप में 37 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, 30 पोलियो कैलिपर्स, 11 ऑर्थो शूज, 15 स्टिक, 1 वॉकर, 11 जोड़े बैसाखियां और 31 बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय जैन सेठी ने की, जबकि मंच संचालन लोकेश जैन सेठी ने किया। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले दिल्ली के सुमत प्रसाद व बिमला देवी जैन परिवार, जैन समाज, जिला प्रशासन और मीडिया का आभार प्रकट किया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
