गिरिडीह: मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का काम: एसपी (देखें विडिओ)
On
मंराडी धमकी प्रकरण
गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को धमकी देने के मामले में गिरिडीह पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है। इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। जिले के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मीडिया को बताया कि यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का काम प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी नक्सलियों के नाम से किसी अधिवक्ता के लेटर पैड का इस्तेमाल कर कई स्थानों पर धमकी भरा पत्र भेजा गया था।
यह वाक्या भी कुछ ऐसा ही है। इस मामले की जांच सघनता से की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गई है। गंभीरता से उनके सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है। एसपी ने कहा कि पत्र कांड की जांच में लगी टीम जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर लेगी।
Edited By: Samridh Jharkhand
