चैती दुर्गा पूजा के नवरात्र के पांचवें दिन रामलीला कार्यक्रम का किया गया आयोजन
On
बगोदर(गिरिडीह) : चैती दुर्गा पूजा के नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना बगोदर के मझलाड़ीह स्थित दुर्गा मंडप में किया गया. वहीं प्रतिदिन दुर्गा मंदिर परिसर में वृंदावन से आई राधा रमण रासलीला टीम के द्वारा प्रतिदिन एक से बढ़कर एक रामलीला का बेहद आकर्षक जीवंत प्रस्तुति किया जा रहा है.
इस निमित बुधवार की रात को आयोजित रामलीला कार्यक्रम का आरंभ महिलाओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की आरती कर के आरंभ किया. जहां रासलीला कार्यक्रम के संचालक स्वामी दामोदर शर्मा महराज जी के द्वारा प्रवचन के साथ महर्षि विश्वामित्र के तपस्या से जुड़ी एक प्रसंग का जीवंत प्रस्तुति दी गयी.
वहीं रासलीला कार्यक्रम को देखने के लिए बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं रासलीला कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भी अद्भुत रूप के कलाओं का जीवंत मंचन रामलीला टीम के द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा समिति से जुड़े लोगों का बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जा रहा है.
Edited By: Samridh Jharkhand
